कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2019 को खत्म हुए दो हफ्ते का वक्त हो चुका है लेकिन अभी भी बंगाल में हिंसा का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, बुधवार शाम यहां के कूचबिहार के दिनहाटा के पेटला बाजार में एक तृणमूल कार्यकर्ता अजीजुर रहमान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।टीएमएसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने अजीजुर के घर में घुसकर उसका मर्डर किया है, , हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे टीएमसी के बीच की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।पिछले 2 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की यह दूसरी हत्या है। मंगलवार शाम ही उत्तरी कोलकाता के दमदम में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, कार्यकर्ता का नाम निर्मल कुंडू है। तीन बाइक सवार हमलावरों ने उनके सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच नहीं पाए, इस मामले में भी टीएमसी और बीजेपी फिर आमने सामने हैं।