कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अरब सागर में गैस और तेल भंडार से बहुत उम्मीदें थीं। उनका मानना था कि अरब सागर में मौजूद तेल और गैस का भंडार देश की आर्थिक दिक्कतों को दूर कर सकता है। लेकिन देश और प्रधानमंत्री की सारी उम्मीदें उस समय खत्म हो गईं जब 18वें प्रयास के बाद भी अरब सागर से तेल और गैस का भंडार नहीं निकल पाया। कराची में अब एक्सप्लोरेशन मिशन ने ड्रिलिंग का काम बंद कर दिया। यहां पर समंदर में 5500 मीटर तक गहरे कुओं में खुदाई के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा और कुएं सूखे ही नजर आए।