इस शख्स की कहानी पढ़ने-सुनने में किसी भयावह क्राइम-थ्रिलर फिल्म की कहानी लग सकती है लेकिन यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है. इस कहानी पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले की है. यहां कमारुजमन सरकार नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर उसे 12 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. उसके ऊपर महिलाओं की लोहे की छड़ से मारकर हत्या करने और उसके बाद खून से लथपथ महिलाओं से सेक्स करने का आरोप है. पुलिस को कमारुजमन सरकार पर कुछ पुराने मामलों को लेकर भी संदेह है.
सरकार, जो कुछ वक्त के लिए कबाड़ी का काम करता है, वह पूर्वी बर्धमान और पास के हुगली जिले में पांच महिलाओं को मारने और कई दूसरे लोगों को घायल करने के मामले में संदिग्ध है.
मीटर रीडिंग लेने के बहाने घर में घुसता था
42 साल का सरकार, अच्छे कपड़ों में दोपहर के वक्त बिजली के मीटर की रीडिंग लेने के लिए घरों में घुसता था और इसके बाद महिलाओं पर झपट पड़ता था. पूर्वी बर्धमान के एसपी भास्कर मुखोपाध्याय ने बताया कि जिला न्यायालय ने सोमवार को 21 मई को गोआरा गांव में हुई पुतुल मांझी की हत्या के आरोप में सरकार को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.