सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई बाइक जिक्सर एसएफ 250 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में इसके लॉन्च का डेट रिलीज किया था तथा इसका टीजर भी जारी किया गया था।
कंपनी ने जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1.70 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी है तथा इसके साथ साथ जिक्सर एसएफ 150 को भी 1.09 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को एक नए डिजाइन के साथ लाया गया है जो कि GSX-R व हायबूसा बाइक्स से प्रेरित है। इस बाइक में कई जगह पर कट व क्रीस दिए गए है जो इसे और स्पोर्टी बनाते है। इसके टैंक भी बाइक के दमदार लुक को निखरता है।
नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के स्टाइलिश डुअल एग्जॉस्ट मफलर, गोल्ड रंग के इंजन कवर, क्लिप ऑन हैंडलबार तथा एलईडी हेडलैम्प्स व एलईडी टेललाइट यूनिट इसके स्पोर्टीनेस को और भी बढ़ाते है।