भारतीय वायु सेना के लापता विमान की तलाश अब तक जारी है. इसके लिए थल सेना का भी सहारा लिया जा रहा है.
वायु सेना के एएन-32 विमान रविवार को चीन की सीमा के पास से लापता हो गया था. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार पूरी रात तलाशी अभियान चलता रहा.
इस तलाशी अभियान में विशेष ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाला एयरक्राफ़्ट सी-130, एएन-32एस, एमआई-17 चौपर और थल सेना के कई आधुनिक हेलिकॉप्टर शामिल हैं.
इसके अलावा भारतीय वायु सेना के कई अन्य सरकारी और सिविल एजेंसियों की मदद भी ले रही है. वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रात भर अलग-अलग टीमें तलाश करती रहीं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस चीफ़ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की और उनसे तलाशी अभियान की ताजा जानकारी ली.