मुंबई। राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया ने मुंबई से न्यूयॉर्क तक जाने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया है। दिसंबर 2018 में एयर इंडिया ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू की थी। बताया जा रहा है कि कम मांग और भारी घाटे के चलते एयर इंडिया ने फ्लाइट को बंद करने का फैसला लिया है। एयरलाइंस ऑफिशियल्स की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है। एयरलाइंस हालांकि मुंबई से नेवार्क तक की डायरेक्ट फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी।