नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में यूपी में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चुनाव नतीजों के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए उपचुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर दिया। मायावती ने लोकसभा चुनावों में हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था। मायावती के इस फैसले के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा, ‘ मैं इंजीनियर हूं और एक प्रयोग किया था, लेकिन कभी-कभी आप प्रयोग में सफल नहीं होते हैं, फिर भी आपको कमजोरियों के बारे में पता चल जाता है।’ अखिलेश यादव बोले, ‘मायावती के लिए मैंने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि मेरा सम्मान उनका सम्मान होगा, मैं अब भी वही कहता हूं।’ अखिलेश ने कहा कि जहां तक गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने की बात है, सभी राजनीतिक विकल्प खुले हैं।