आमिर की बेटी ईरा खान बॉलीवुड की अगली स्टार किड सेंसेशन बनती लग रही हैं. धीरे-धीरे मीडिया का ध्यान सारा और अनन्या पांडे से हटकर सुहाना (शाहरुख-गौरी की बेटी), न्यासा (अजय-काजोल की बेटी) और ईरा (आमिर-रीमा की बेटी) पर आ गया है. ईरा को अब पैपराज़ी फॉलो करते हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट के फालोअर्स बढ़ने लगे हैं.
हालांकि ईरा भी इसके लिए तैयार दिखाई देती हैं. वो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डालती हैं जो तुरंत वायरल हो जाती हैं. हाल ही में ईरा ने अपने टैटू की तस्वीर साझा की जिस पर लाइक्स और कमेंट की बाढ़ आ गई है.