नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आज अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। इस चरण में 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच चुनावी शोर से दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ की गुफा में ध्यान कर रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारिश के बीच पैदल चलकर दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर ध्यान गुफा पहुंचे थे। जहां वह भगवा वस्त्र धारण कर ध्यान में लीन हो गए थे। भारतवर्ष की सुख-समृद्धि के लिए साधना के लिए वह ध्यान साधना कर रहे हैं। मंदिर से लगभग 1.5 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित यह गुफा पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है। जानिए पूरा अपडेट