क्राइस्टचर्च। IPL 2021 Auction: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन आरोन फिंच अच्छा प्रदर्शन आइपीएल 2020 में नहीं कर पाए थे। ऐसे में आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। बाद में आरोन फिंच ने खुद को ऑक्शन के लिए डाला और आइपीएल 2021 खेलने की मंशा जाहिर की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और वे अनसोल्ड रहे। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि यह उनके लिए अप्रत्याशित नहीं था। फिंच को आइपीएल के लिए नहीं चुने का मलाल तो है, लेकिन वे ज्यादा हैरान नहीं हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने आरोन फिंच ने हवाले से कहा, “फिर से IPL में खेलना अच्छा होता। यह एक अद्भुत प्रतियोगिता है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह अप्रत्याशित नहीं था। मैं क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा, लेकिन घर पर थोड़ा सा समय मिलेगा तो यह खराब नहीं होगा।” पिछले सत्र में यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में फिंच ने आरसीबी के लिए 12 मैच खेले थे और कुल 268 रन बनाए थे, जिसमें एक भी बड़ी पारी शामिल नहीं है। हालांकि, वे अर्धशतक जड़ने में सफल हुए थे, लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके थे।
एप्लिकेशन डाउनलोड करें और खबर का आनंद लें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ebmnews
हमारे पेज को लाइक करें और अपने फेसबुक पर खबर देखें
https://facebook.com/ebmnewshindi
न्यूज़ वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/c/EBMNewsHindi?sub_confirmation=1
और खबरें जल्दी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/BYt4JevxzxRDghrkttYeGB