नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार 21 मई से दिल्ली और एनसीआर का मौसम फिर बदल सकता है, इस दौरान तेज आंधी चल सकती है और बारिश होने का अनुमान है, इससे पहले विभाग ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय हो चुका है, इस दौरान धूल भरी आंधी भी चलेगी और गर्जन वाले बादल भी बनेंगे, राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
लेकिन आज पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी बढ़ेगी, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में तो पारा चालीस के पार भी जा सकता है, वैसे रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 23.2 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 24 से 74 प्रतिशत रहा।