आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होना है, लेकिन इससे पहले मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बीच खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में जमकर रनों की बारिश हुई. जबकि इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच लीड्स में खेला गया जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया है. वहीं, इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था. सच कहा जाए तो इस सीरीज में ना सिर्फ इंग्लैंड बल्कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. लेकिन इस सीरीज के दौरान मेजबान इंग्लैंड ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर हर किसी को चौंका दिया है.
इंग्लैंड ने किया ये कारनामा
इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के चार मैचों में 373/3, 359/4, 341/7 और 351/9 रन बनाए हैं. वह लगातार चार पारियों में 340 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.