आये दिन पुलिस वाले सड़क सुरक्षा सहित अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुयें नये नियम निकालते रहते है और इस वजह से अक्सर बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार बेवजह बाइक वालों को कई तरह की समस्याओं का सामान करना पड़ता है।चाहे अचानक से हेलमट चेकिंग की बात हो या प्रदूषण स्टिकर की चेकिंग, देश की पुलिस किसी भी मौके को भुनाने से नहीं छोड़ती है। इसका अंत यही होता है कि बाइक वाले अक्सर फाइन भरते नजर आते है। लेकिन इससे चीजों में कोई सुधार नहीं होता है।चाहे अचानक से हेलमट चेकिंग की बात हो या प्रदूषण स्टिकर की चेकिंग, देश की पुलिस किसी भी मौके को भुनाने से नहीं छोड़ती है। इसका अंत यही होता है कि बाइक वाले अक्सर फाइन भरते नजर आते है। लेकिन इससे चीजों में कोई सुधार नहीं होता है।